Hasya Kavi Sammelan in Pune

Kavi Sammelan in Pune by Lions Club

3 July 2013 को Pune में Lions Club का Hasya Kavi Sammelan था, जिसमें Surendra Sharma, Arun Gemini, Subhash Kabra, Dinesh Bawra और Dilip Sharma ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में आयोजकों के ग़रीब लोगों के उपचार हेतु डाइलिसिस मशीनों का चंदा इकट्ठा करना था। आयोजकों को उम्मीद थी कि अधिक से अधिक 07 मशीनों के लिये धन इकट्ठा हो जायेगा। लेकिन कविता और माँ वाणी के आशीर्वाद से 18 मशीनों के लिये लगभग 2.5 Crore रुपये की राशि इस पुनीत कार्य के लिये इकट्ठी हुई। संस्था ने उन्मुक्त कंठ से स्वीकार किया कि यह बड़ा कार्य कवियों के प्रयासों से ही सहज हो सका।


To Book Kavi Sammelan our Kavi Sammelan Organizers Contact Number is 9821159679. Just give us a call and we will handle your complete kavi sammelan event.