Delhi Hindi Sahitya Acadamy और Delhi Tourism के संयुक्त तत्वावधान में Saidullajab स्थित Garden of Five Senses में Hasya Kavi Sammelan का आयोजन किया गया। Hasya Kavi Chirag Jain के संचालन में आयोजिय इस कार्यक्रम में Anil Agravanshi, Vinay Shukla Vinamra, Rasik Gupta और Deepak Gupta ने घंटों तक श्रोताओं को हास्य कविताओं से बांधे रखा।
अनिल अग्रवंशी की कविता “कवि की शादी” और रसिक गुप्ता की कविता “घड़ी और बीवी” श्रोताओं में ख़ूब सराही गई। फ़रीदाबाद से पधारे कवि दीपक गुप्ता की चुटकियों ने कवि-सम्मेलन में विशेष रंग भरे। चिराग़ जैन के सफल संचालन और श्रेष्ठ काव्यपाठ ने लोगों को ख़ासा प्रभावित किया।