बिलावल ने कहा- “इंच-इंच कश्मीर लूंगा।”
मैंने कहा- “बाढ़ आई हुई है, लीटर में ले ले।”
–Sunil Sahil
Category Archives: Hasya Kavi Sammelan
Asaram Bapu Sexual Harassment Case
मेरे एक मित्र ने मुझसे पूछा- मेरे मंदिर में Asharam Bapu की तस्वीर रखी है, उसका क्या करूँ।
मैंने कहा- उसे Bedroom में लगा ले।
–Chirag Jain
Law Minister arrest
Law Minister को Police पकड़ के ले गई तो Rahul Gandhi ने Tweet किया अब Smriti Irani को भी मास्टरों के हवाले किया जाएगा।
–Chirag Jain
दो साल पुराने Anna नहीं मिल रहे
डेढ़ साल पुराने Adwani जी नहीं मिल रहे
साल भर पुराने Manmohan Singh नहीं मिल रहे
चार महीने पुराने Yogendra Yadav नहीं मिल रहे
Coal scam की file नहीं मिल रही
Salmam Khan के गवाहों के बयान नहीं मिल रहे
Subrato Roy को पैसा देने वाले निवेशक नहीं मिल रहे
तो Bhagalpur में Tomar साहब की डिग्री कहाँ से मिलेगी
–Chirag Jain
Delhi Police भी कमाल ही है। Tomar साहब की Degree ढूंढने University गई है। अरे भाई University से ही Degree लेनी होती तो Bhagalpur जाने की क्या ज़रूरत थी।
–Chirag Jain
Lokarpan Samaroh of Audio CD Ras Dhamaal
12 अप्रैल 2015 की शाम राजधानी दिल्ली का पीएचडी चेम्बर सभागार गवाह बना उस अनमोल पल का जब 52 दिन के अमरीका प्रवास पर प्रस्थान से पूर्व Hasya Kavi Arun Gemini, Hasya Kavi Vedprakash Ved और Kavyitri Ritu Goel की एक संयुक्त Audio CD “रस धमाल” का भव्य लोकार्पण समारोह कविसम्मेलनहास्य डॉट कॉम द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि और आलोचक Dr Vinay Vishwas ने CD लोकार्पित की और वरिष्ठ Hasya Kavi Dr Praveen Shukla ने 52 दिन की काव्य यात्रा पर जा रहे तीनों कवियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन Hasya Kavi Chirag Jain ने किया।
इस अवसर पर समाज और साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी अनेक गणमान्य हस्तियाँ मौज़ूद थीं। इस अवसर पर Dr Vishwas ने कहा कि इस प्रकार की AUDIO CD इस बात का प्रमाण है कि परंपरागत साहित्य आधुनिक तकनीक के साथ जुड़कर लम्बी यात्रा तय कर सकता है। Dr Shukla ने अपने वक्तव्य में बताया कि USA की International Hindi Association हर वर्ष तीन कवियों को कवि सम्मेलनीय यात्रा हेतु आमंत्रित करता है। इस यात्रा में संयुक्त राज्य अमरीका के लगभग हर शहर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कुल 21 कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ हेतु कवियों का यह दल दलत अप्रैल को दिल्ली से रवाना होगा।
कार्यक्रम के अंत में श्री अरुण जैमिनी जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Akhil Bhartiya Kavi Sammelan
Jain Samaj, Badnagar, Madhya Pradesh ने Vedi Pratishtha के अवसर पर Muni Shri 108 Prasanna Sagar Ji Maharaj के सन्निध्य में 08 मार्च 2015 को Akhil Bhartiya Hasya Kavi Sammelan का आयोजन किया। इसमें Dr. Hariom Panwar, Pradeep Chobey, Pratap Faujdar, Aash Karan Atal, Shambhu Shikhar, Satyanarayan Sattan, Anamika Ambar और Chandrasen Jain ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन Chirag Jain ने किया।
Vikas ka Bachcha
Bihar में नये मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे विकास को सबसे ऊपर रखेंगे। Delhi के मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि वे विकास को सबसे ऊपर रखेंगे। Haryana, Maharashtra, Kerela, Telangana, Uttar Pradesh, Pashchim Bangal और अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी कहा कि हम विकास को सबसे ऊपर रखेंगे। प्रधानमंत्री जी ने भी हमेशा यही कहा है कि उन्होंने विकास को सबसे ऊपर रखा है। इस प्रकार विकास इतना ऊपर पहुँच गया है कि दिखाई देना बंद हो गया है। Congress सरकार ने भी विकास को हमेशा सबसे ऊपर ही रखा। कई बार मुझे लगता है कि विकास बड़ा उधमी है। जैसे ही राजनीति चुनाव में व्यस्त होती है तो आँख बचा कर ज़मीन पर उतर आता है। फिर नई सरकार को आते ही इसे कान पकड़ कर ऊपर रखना पड़ता है। इस मामले में Jammu & Kashmir बड़ा भाग्यशाली राज्य है। वहाँ ये साला विकास कितना भी नीचे उतरने की कोशिश करे, लेकिन उसके धरातल तक पहुँचने का ख़तरा पैदा नहीं होता। वैसे वहाँ ये ख़ुद भी आतंकवादियों के डर से वादियों में टहलने नहीं निकलता।
लेकिन बाक़ी पूरे देश में इसे ऊपर रखने के लिये हर सरकार बाक़ायदा मेहनत करती है। मैंने एक बुद्धिजीवी से पूछा कि एक बार सभी दल एकमत होकर इस विकास के बच्चे के हाथ-पैर बांध कर ऊपर क्यों नहीं डाल देते। वे बोले- दरअस्ल विकास एक बालक है, जिसका बहुत पहले Kidnapp किया गया था। इसकी सलामती के लिये जनता समय समय पर अपहृताओं को Vote की फ़िरौती देती है। लेकिन फ़िरौती वसूलने के लिये जनता को यह तसल्ली देनी होती है कि आपका विकास हमारे पास पूरा साबुत हालत में मौज़ूद है। इसलिये हर चुनाव में सरकार ख़ुद उसके हाथ-पैर खोल कर उसको नीचे उतारती है और जनता को उसका चेहरा दिखाती है। मुँहदिखाई की रस्म के बाद फ़िरौती का नेग दिया जाता है और नई सरकार फिर से विकास को ताक पर रख देती है।
Chunavi Chakallas of News Nation
Delhi Elections का शोर शुरू हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी NEWS NATION अपने जाने पहचाने Programmme Chunavi Chakallas के कुछ ताज़ातरीन Episodes लाया है जहाँ आपके Favourite Anchor Akshay Vinod Shukla के साथ मशहूर Hasya Kavi Chirag Jain, Vedprakash Ved, Shambhu Shikhar और Popoler Meeruthi करेंगे चुनावी ख़बरों का Postmortem.
इस Series का पहला Episode आगामी wednesday 21 January 2015 को शाम 7:30 बजे News Nation पर Telecast होगा।
Chidiya : Ritu Goel
मैं और मेरी चिड़िया : ॠतु गोयल
एक थी चिड़िया
एक थी मैं
मैं थी चिड़िया
या चिड़िया थी मैं
यह समझना मुश्क़िल था
क्योंकि इतनी समानताएँ थीं
हम दोनों में
कि लोग
अक्सर मुझे चिड़िया कहते थे
और चिड़िया को मुझ जैसा
हमने कितनी ही शाखों पर झूले डाले थे
झूलों में सजाए थे सपने
सपनों में छोटी-छोटी चाहतें
और चाहतों में क्या
बस गलियाँ, सखियाँ और अपने।
पर जैसे-जैसे
हमारे क़द
हमारे झोटों से ऊँचे होने लगे
न जाने किसकी नज़र लगी
घर वाले कुछ गुमसुम रहने लगे
मुझे और मेरी चिड़िया को
क़ैद रहना नहीं भाता…
दुनियादारी भी निभाना नहीं आता
पर हमें सब सिखाया गया
लड़की होने का मतलब बताया गया
हम तो और उड़ना चाहती थीं
साबित करना चाहती थीं
कि हमारे नाज़ुक से परों की उड़ान में
इतने हौसले हैं
कि हम ज़मीं पर टिकी रह कर भी
आसमां छू सकती हैं।
पर हमारे पंख हमसे छीन लिए गए।
…और एक रस्म निभाई गई
जिसमें गलियाँ, सखियाँ, अपने सब तो दूर हुए ही
मेरी चिड़िया भी मुझसे बिछुड़ गई
अब मुझे कोई चिड़िया नहीं कहता
शायद चिड़िया को भी
मुझ जैसा नहीं कहता होगा
अब जब भी जाती हूँ उन गलियों में
वो चिड़िया दिखाई नहीं देती
वह भी रुख़सत हो गई होगी कहीं
मायके में
बिन बिटिया के
चिड़िया के क्या मायने?
और ससुराल वाले क्या जाने
यह ससुरी चिड़िया क्या होती है
Suraj : Khushbu Sharma
सूरज : ख़ुशबू शर्मा
ढल गया दे के रोशनी सूरज
कह गया बात इक नई सूरज
एक्टिंग डूबने की करता है
डूबता तो नहीं कभी सूरज
शाम होते ही छोड़ जाता है
रोज़ ऑंखों में कुछ नमी सूरज
रात गुज़री तो चांद कहने लगा
फिर चुरा लेगा चांदनी सूरज
बात सब आसमां की करते हैं
मेरी नज़रों में हैं कई सूरज
रात ढलने का इंतज़ार तो कर
सुब्ह लाएगी फिर वही सूरज
New Year Kavi Sammelan
31st December 2014 evening 5:30 O’clock the television show SALANA CHAKALLAS will be drafting a word sketch of year 2014 with a laughing style. Hasya Kavi Chirag Jain, Arun Gemini, Aashkaran Atal, Ved Prakash Ved and Sanjay Jhala are going to make you laugh with their poems and comments.